Singham Again की बम्पर कामयाबी के बाद पहली बार Tiger Shroff ने मीडिया से बात की है.
Rohit Shetty और Ajay Devgn की Singham Again तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में करीब 121 करोड़ रुपये छाप लिए. फिल्म को भले ही अच्छे रिव्यूज़ न मिले हो, मगर इस बात का फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. फिल्म की कामयाबी के बाद कास्ट का हिस्सा रहे Tiger Shroff ने मीडिया से बात की है. एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि उन्होंने ऑडियंस के साथ बैठकर ‘सिंघम अगेन’ देखी थी. टाइगर ने आगे अपने एक्शन सीक्वेंसेज़ को लेकर कहा-
हमने आश्रम और मेरे इंट्रोडक्शन सीन वाले एक्शन सीन शूट किए थे. जैसा रिस्पॉन्स मुझे इन एक्शन सीक्वेंसेज़ के लिए मिला, उतना तगड़ा रिस्पॉन्स मुझे आज तक नहीं मिला. रोहित सर ने जिस तरह से उस सीक्वेंस को डिज़ाइन और शूट किया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. मैंने ऑडियंस के साथ फिल्म देखी थी और वो इतनी ज़ोर से चीयर कर रहे थे कि मैं बैकग्राउंड स्कोर भी नहीं सुन पा रहा था. इसलिए बहुत खुश हूं कि उन एक्शन सीक्वेंसेज़ को जिस तरह से लोगों ने पसंद किया है.
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के किरदार के बीच राम और लक्ष्मण जैसा पैरेलल ड्रॉ किया गया था. टाइगर से पूछा गया कि क्या ऐसा मुमकिन है कि उनके किरदार पर आगे चलकर अलग से फिल्म आए. उस पर टाइगर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसी एक फिल्म बन सकती है. हालांकि अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है. ये इस बात पर निर्भर करेगा कि रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स के साथ क्या करना चाहते हैं. ‘सिंघम अगेन’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में सलमान खान को भी टीज़ किया गया था. वो यहां ‘दबंग’ के किरदार चुलबुल पांडे के रोल में नज़र आएंगे. चुलबुल पांडे बाजीराव सिंघम से मिलने आता है. उसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है कि चुलबुल सिंघम जल्द ही आ रहा है.
ये साफ नहीं है कि रोहित इन दोनों किरदारों को लेकर एक अलग फिल्म प्लान कर रहे हैं. या वो ‘दबंग 4’ बनाएंगे. कुछ समय बाद ही इन पहलुओं को लेकर क्लेरिटी मिलेगी.
Leave feedback about this