Bhagwa News Blog चुनाव महाराष्ट्र चुनाव आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा
महाराष्ट्र चुनाव

आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा

Worli सीट पर 2019 में Aditya Thackeray को जीत मिली थी. इस बार उनका मुकाबला Milind Deora से होना है. मिलिंद देवड़ा पहले कांग्रेस में थे. इस साल के शुरुआत में वो शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए थे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhansabha Election) के लिए मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है. उनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के आदित्य ठाकरे से होगा. ठाकरे इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं मिलिंद देवड़ा राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही कांग्रेस छोड़ दिया था और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए थे. देवड़ा को लोकसभा चुनाव 2024 में वर्ली सीट का प्रभार सौंपा गया था.

पार्टी ने देवड़ा समेत 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. डिंडोशी सीट से संजय निरुपम को मैदान में उतारा गया है. BJP सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है. मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट से पूर्व BJP नेता मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.

Worli सीट पर किसको जीत मिलती रही है?

2019 के विधानसभा चुनाव में वर्ली से आदित्य ठाकरे को 67 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी. उनका मुकाबला NCP के सुरेश माने से हुआ था. NCP तब दो गुटों में नहीं बंटा था. उससे पहले 2014 के चुनाव में शिवसेना के सुनील शिंदे को यहां से 23 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत मिली थी. तब मुकाबले में NCP के सचिन अहीर रहे थे. 2009 में वर्ली सीट से NCP के सचिन अहीर को जीत मिली थी.

Milind Deora को क्यों मिला टिकट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी का मानना है कि देवड़ा वर्ली में प्रभाव बना सकते हैं. मिलिंंद यहां रहने वाले मिडिल क्लास और मछुआरों के साथ-साथ संपन्न वर्ग को भी आकर्षित कर सकते हैं.

साल 2004 में कांग्रेस ने उनको मुंबई दक्षिण की लोकसभा सीट से टिकट दिया था. उन्होंने BJP की जयवंतीबेन मेहता को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया था. मेहता उस समय केंद्रीय मंत्री थीं. 14वीं लोकसभा में मिलिंद सबसे युवा सदस्यों में से एक थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में उनको फिर से इसी सीट से टिकट मिला. उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बाला नांदगांवकर को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया था. जुलाई 2011 में मिलिंद देवड़ा को मनमोहन सिंह के दूसरे मंत्रिमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

 

 

 

Exit mobile version