Bhagwa News Blog चुनाव महाराष्ट्र चुनाव महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव का अल्टीमेटम! बोले- ‘पॉलिटिक्स में त्याग की जगह नहीं… ‘
महाराष्ट्र चुनाव

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव का अल्टीमेटम! बोले- ‘पॉलिटिक्स में त्याग की जगह नहीं… ‘

Maharashtra election को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार Maha Vikas Aghadi की पार्टियों पर सीट शेयरिंग में ख़ुद को शामिल करने के लिए दबाव बना रही है. ऐसे में अब Akhilesh Yadav का भी इसे लेकर बयान आया है.

 

‘राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है’, ये बात बोली है समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने. दरअसल, महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के लिए मंथन जारी है. समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में महाराष्ट्र की 5 सीटें मांगी हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी ने इस पर अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है. ऐसे में फ़ैसले में हो रही देरी को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया- क्या आपको लगता है, आपको इग्नोर किया जा रहा है? इस पर अखिलेश ने जवाब दिया ‘ये मुझसे मत पूछिए. हम तो इग्नोर होने वाले लोगों में से हो सकते हैं. लेकिन जो इग्नोर कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए आपको.’

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाए, ये फ़ैसला समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख लेंगे. पहले कोशिश करेंगे कि हम गठबंधन में रहें. अगर वो (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेगा या हमारा संगठन वहां काम कर रहा है. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी. लेकिन, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है.

26 अक्टूबर को हुई इस बातचीत में उन्होंने कहा, –

हमने कल शरद पवार से बात की थी. उन्होंने कहा था कि हम आज फ़ैसला करेंगे. लेकिन मुझे आज कोई फोन नहीं आया. मैं जिन सीटों की मांग कर रहा था, उन सीटों पर कैंडिडेट अनाउंस किए जा रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले दो टर्म में जैसा धोखा हुआ है, शायद इस बार भी उनकी ऐसी ही नियत होगी कि सपा को सीटें ना दी जाएं. मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि महाविकास अघाड़ी टूटे और वोटों का बंटवारा हो. लेकिन अगर वे हमारी बात नहीं सुनेंगे, तो हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा…

Exit mobile version